Jharkhand Assembly Elections 2024Jharkhand NewsPoliticsSlider

Arjun Munda: भाजपा के संकल्प पत्र पर बोले अर्जुन मुंडा, यह चुनाव झारखंड के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए है, सिर्फ भाजपा ऐसी पार्टी है जो संकल्प पत्र के वादे पूरा करती है

Jamshedpur.झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में कुछ दिन बाकी हैं. मंगलवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने भाजपा द्वारा जारी संकल्प पत्र को लेकर मीडिया को संबोधित किया. जमशेदपुर के साकची स्थित एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि प्रदेश में भाजपा-एनडीए की सरकार बनने के बाद राज्य की सभी समस्याओं का स्थाई समाधान निकाला जाएगा. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र को भी सराहा और कहा कि देश में केवल भाजपा ही एकमात्र पार्टी है जो अपने संकल्प पत्र के वादों को पूरा करती है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने झारखंडवासियों के हितों की चिंता कर और राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्प पत्र का निर्माण किया है. संकल्प पत्र में महिला, युवा, बेरोजगार और गरीब चारों वर्गों को विशेष ध्यान रखा गया है. जनाकांक्षाओं के अनुकूल इस संकल्प पत्र को जनता के सुझावों और सुरक्षित झारखंड के लिए तैयार किया गया है. आज राज्य में महिला, युवा, बेरोजगार, किसान, बुजुर्ग आदिवासी, दलित समाज के हितों की लगातार अनदेखी हुई है. हम लोगों के बीच जाकर संकल्प पत्र की बातों को पहुंचाने का काम करेंगे.

इस दौरान उन्होंने भाजपा के संकल्प पत्र के घोषणाओं को विस्तारपूर्वक मीडिया से साझा किया. प्रेस वार्ता में भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा, पूर्व जिलाध्यक्ष अभय सिंह, मीडिया प्रभारी प्रेम झा व अन्य मौजूद रहे. श्री मुंडा ने कहा कि झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ काफी तेजी से बढ़ा है. आदिवासी बेटियों से शादी करके उनकी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है. भाजपा सरकार बनने के बाद इस पर भी जल्द फैसला लिया जाएगा. भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 1 रुपये में रजिस्ट्री की शुरुआत की थी, उसे वर्तमान झामुमो-कांग्रेस और राजद गठबंधन सरकार ने बंद कर दिया है. राज्य में भाजपा सरकार के समय में किसानों के लिए कई योजनाएं शुरू की गई थी, उसे भी वर्तमान सरकार द्वारा बंद कर दिया गया है. प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद इन सबका स्थायी समाधान निकाला जाएगा. उन्होंने कहा कि हमने राज्य की जनता से वादा किया है कि 2,87,000 लाख पदों पर नियुक्ति शुरू की जाएगी. जो युवा ग्रेजुएशन कर लिए हैं उन्हें 2000 रुपये महीने भत्ता दिया जाएगा.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now