Jamshedpur. पोटका से भाजपा प्रत्याशी मीरा मुंडा के समर्थन में पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने बागबेड़ा में शुक्रवार को सभा की. यहां लोगों को संबोधित करते हुए अर्जुन मुंडा ने कहा कि बागबेड़ा में कचरा की समस्या काफी बड़ी है. राज्य में सरकार गठित होते ही इसके निस्तारण की योजना बनायी जायेगी. हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार ने सिर्फ टेंडर के नाम पर ठेकेदारों को परेशान किया, जिसकी वजह से कई सड़क व योजनाएं आज भी लंबित हैं. अर्जुन मुंडा ने कहा कि रेलवे की जमीन पर बसी बस्तियों को कैसे बचाया जाये, इसको लेकर रेल मंत्री से बात करेंगे. उनकी सभा में उनके साथ पार्टी प्रत्याशी मीरा मुंडा, बागबेड़ा मंडलाध्यक्ष अश्विनी तिवारी, भाजयुमो के अध्यक्ष नीतीश कुशवाहा भी मौजूद थे. मौके पर पोटका से भाजपा प्रत्याशी मीरा मुंडा ने कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनते ही कैबिनेट का पहला फैसला गोगो दीदी योजना पर होगा. सभी सम्मानित महिलाओं के खाते में 2100 रुपये भेजे जायेंगे. बंद पड़ी सभी विधवा-माता बहनों के खातों में पेंशन की राशि भी भेज दी जायेगी.
Arjun Munda’s visit o Bagbera: मीरा मुंडा के समर्थन में बागबेड़ा में अर्जुन मुंडा ने की सभा, बोले, रेलवे की जमीन पर बसी बस्तियों को बचाने को लेकर रेल मंत्री से करेंगे बात
Related tags :