Jharkhand NewsNational NewsPoliticsSlider

Jharkhand Politics: असम के सीएम की मांग; दौड़ में मृतक युवकों के परिजन को सरकारी नौकरी दे हेमंत सरकार

Ranchi. भाजपा के प्रदेश चुनाव सह प्रभारी व असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर रांची पहुंचे. प्रदेश कार्यालय में अनौपचारिक भेंट मुलाकात के बाद वे सीधे ओरमांझी के जिराबर गांव पहुंचे. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हेमंत सरकार संवेदनहीन है. अब तक किसी परिजन से सरकार के प्रतिनिधि मिलने तक नहीं पहुंचे. कहा कि भाजपा राज्य के 16 नौजवानों की मौत से दुखी है. पार्टी इस दुखद क्षण में परिजनों के साथ खड़ी है.

राज्य सरकार की ओर से अब तक ना तो मुआवजा और ना ही नौकरी की घोषणा की गयी है. श्री सरमा ने कहा कि राज्य सरकार की लापरवाही, अव्यवस्था और गलत निर्णय के कारण युवाओं की मौत हुई है. कहा कि कोरोना टीकाकरण का बहाना बनाकर राज्य सरकार अपनी जिम्मेवारी से बचना चाह रही. हेमंत सरकार दुखद घटना का राजनीतिकरण कर रही है. राज्य सरकार को अविलंब मृतक परिवार के परिजनों को नौकरी देनी चाहिए. श्री सरमा के साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, सांसद दीपक प्रकाश, आदित्य साहू मौजूद थे. श्री सरमा प्रदेश सांसद आदित्य साहू के कुचू स्थित आवास भी गये. श्री सरमा नामकुम में स्वर्गीय विकास लिंडा के परिजनों से भी मिले.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now