Crime NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsPoliticsSlider

Attack on BJP worker: बहरागोड़ा, चाकुलिया व बरहेट में भाजपा समर्थक के घर पर हमला और पथराव के बाद बाबूलाल बोले, लोकतंत्र के रक्षकों पर हमला कर रहे झामुमो-कांग्रेस के समर्थक

  • रविंद्र राय बोले, झारखंड को बंगाल बनाने की भूल न करे झामुमो

Ranchi भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी मंगलवार को संताल परगना के बरहेट पहुंचे. उन्होंने भाजपा समर्थक इमाम मिर्जा से मुलाकात की. भाजपा को शिकायत मिली थी कि भाजपा समर्थक के घर पर हमला और पथराव किया गया है. श्री मरांडी ने कहा कि लोकतंत्र के रक्षकों पर झामुमो-कांग्रेस के समर्थक हमला कर रहे हैं. भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविंद्र राय ने कहा कि भाजपा चुनाव को बहुत ही सहज ढंग से लेती है. झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम को सहज ढंग से स्वीकार किया था. लेकिन, झामुमो और कांग्रेस के समर्थक चुनाव परिणाम आने के बाद अहंकार में चूर हो गये हैं. लोकतंत्र को कलंकित करने की कोशिश कर रहे हैं.

झामुमो झारखंड को बंगाल बनाने की भूल न करे. श्री राय मंगलवार को भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पिछले तीन दिनों से खुशी के माहौल में दूसरे को अपमानित किया जा रहा है. झामुमो और उनके सहयोगी दलों के लोग प्रदेश में अलग-अलग जगह पर अराजकता पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. डॉ राय ने कहा कि पाकुड़ व राजमहल विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं को भयभीत व प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्होंने बहरागोड़ा और चाकुलिया में भाजपा कार्यकर्ता पर हमले का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, मारपीट की घटनाएं घट रही हैं. चाकुलिया व बहरागोड़ा में भी उत्पात मचाया जा रहा है. डॉ राय ने कहा कि सीता सोरेन चुनाव की गणना के बाद जब निकलीं, तब उनके खिलाफ अभद्र शब्द का प्रयोग किया गया. जामताड़ा में उन्हें मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने का काम किया गया. उन्होंने कहा कि भाजपा को झारखंड में कमजोर समझने की गुस्ताखी इंडिया गठबंधन के लोग नहीं करें. डॉ राय ने मुख्य सचिव और डीजीपी से मांग की है कि चुनाव से जुड़े कोई भी मामले में प्रदेश में कहीं कोई घटना होती है, तो उसे तुरंत नियंत्रित किया जाये.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now