झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सूबे में सुशासन कायम करने के लिए अधिकारियों को समय-समय पर दिशा निर्देश देते देखे जाते हैं वहीं दूसरी ओर पूर्वी सिंहभूम में मानो जंगलराज कायम है l
पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति अंतर्गत कई बहुमंजिला भवन निर्माता सरकारी राजस्व की चोरी कर अर्थात बिना नक्शा स्वीकृत कराए बहुमंजिला भवन निर्माण में लगे हुए हैं l ऐसे अवैध निर्माण पर कार्रवाई हेतु लिखित सूचना (शिकायत पत्र) जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के कार्यालय,पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त कार्यालय तथा अन्य संबंधित कार्यालय को करने के बावजूद अवैध भवन निर्माण पर कार्रवाई के बजाय अवैध निर्माण कार्य और तेजी से पूरा हो रहा है l
ज्ञात हो कि JNAC कार्यालय के ठीक समीप साकची- कालीमाटी मुख्य सड़क स्थित काशीडीह DC LOUNGE नामक सैलून के ठीक ऊपर एवं बगल के खाली प्लॉट पर बेसमेंट +ग्राउंड एवं अन्य 5 तल्ले का निर्माण बिना JNAC से नक्शा स्वीकृत कराए, कराया जा रहा है I
उपरोक्त भवन निर्माता द्वारा बेसमेंट का प्रयोग कमर्शियल हेतु कराया जाने की तैयारी है, जिससे निकट भविष्य में रोड जाम एवं दुर्घटना की संभावना बनी रहने की संभावना है I
उक्त अवैध बहुमंजिला भवन निर्माण की जानकारी जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के कार्यालय समेत जिले के कई अन्य महत्वपूर्ण कार्यालय में भी की लिखित रूप से की गई पर पदाधिकारी, पर अधिकारीगण अवैध भवन निर्माण को सील करने एवं तोड़ने के बजाय अवैध निर्माण पर मौन दिखे एवं अवैध निर्माण कर्ता बेखौफ होकर अवैध निर्माण की ऊंचाई बढ़ाते चले गए I
कुमार मनीष – 9852225588