Slider

सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर,आर.आई.टी.,गम्हरिया एवं कांड्रा थाना अंतर्गत कुकुरमुत्ते की तरह खुल रहे अवैध स्क्रैप टाल से चोरी की घटनाएं में हो रही वृद्धि ! 

सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर,आर.आई.टी.,गम्हरिया एवं कांड्रा थाना अंतर्गत कुकुरमुत्ते की तरह खुल रहे अवैध स्क्रैप टाल से चोरी की घटनाएं में हो रही वृद्धि ! आरक्षी अधीक्षक करेंगे अवैध स्क्रैप टाल पर कार्रवाई?

सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर, आर.आई.टी.,गम्हरिया एवं कांड्रा थाना क्षेत्रों में इन दिनों कुकुरमुत्ता की तरह स्क्रैप का टाल खुल रहे हैं,जिसके कारण आए दिन क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं काफी बढ़ रही है। घूम-घूम कर जहां ठेला वालों द्वारा चोरी की समान को भी लेकर स्क्रैप टॉल में पहुंचाई जाती है। वही रात के अंधेरे में गाड़ियों से भी चोरी के सामान स्क्रैप टॉल मे पहुंचाई जा रही है। स्क्रैप टॉल खुल जाने से इन दिनों चोरी की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हो रही है।स्क्रैप टॉल किसके संरक्षण में चल रहे हैं यह सर्वविदित है। अगर स्क्रैप टॉल इसी तरह खुलते रहे और चोरी की घटनाओं में वृद्धि होती रही तो आम जनता के लिए सुरक्षा के दृष्टिकोण से बहुत बड़ा सरदर्द बन जाएगा। आम जनता का मानना है कि स्थानीय प्रशासन और सफेद पोशो के संरक्षण में यह धंधा फल-फूल रहा है।  रक्षक खुद भक्षक बनते दिख रहे हैं ,अगर समय रहते इस पर अंकुश नहीं लगाया गया तो आने वाले समय में आम जनता और प्रशासन के लिए बहुत बड़ा सरदर्द बन जाएगाl संवाददाता ने जानकारी के लिए एक पदाधिकारी को फोन किया परंतु संपर्क नहीं हुआl
ए के मिश्रा ।

Share on Social Media