Jharkhand Assembly Elections 2024Jharkhand NewsPoliticsSlider

गिरिडीह में नामांकन जनसभा में बोले बाबूलाल मरांडी – प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त

गिरिडीह. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश की हेमंत सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है. आए दिन हत्या, अपहरण की घटनाएं घट रही हैं. बहू बेटी तक सुरक्षित नहीं हैं. सरकार का काम अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल में डालना है, लेकिन हेमंत सरकार खुद वसूली में लगी हुई है.

गुरुवार काे गिरिडीह में नामांकन जनसभा को संबोधित करते हुए मरांडी ने कहा कि पहले गांव में सड़क नहीं होती थी. पुल पुलिया भी नहीं होते थे. हालत देखकर लगता था कि कभी सड़कें या पुल पुलिया बनेंगे भी या नहीं. केंद्र में नरेन्द्र मोदी की सरकार बनने के बाद गांव-गांव तक सड़कें बनं गई. घर-घर तक बिजली पहुंच गई. गांव-गांव तक सड़क और बिजली पहुंचाने का काम भाजपा ने किया है. भाजपा जो करती है, उसे पूरा करती है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संकल्प लिया है कि कोई भी गरीब पक्के छत के बिना नहीं रहेगा. सबको पक्का मकान दिया जाएगा. एक प्रोत्साहन राशि भी छात्रों के लिए है. जो बीए और एमए पास करके रोजगार और नौकरी की तलाश करते हैं, उन्हें भी प्रत्येक महीना दाे वर्षों तक 2000 रुपये दिये जाएंगे, ताकि बच्चे प्रतियोगिता की तैयारी कर सकें. संघर्ष के समय भाजपा उनका साथ देगी.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में लाखों सरकारी पद खाली पड़े हैं. हेमंत सरकार ने वादा किया था कि हर साल परीक्षा लेकर नियुक्ति करेंगे, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया. एनडीए की सरकार इन खाली पदों को भी पांच वर्षों में भरेगी. एनडीए की सरकार बनने के 1 साल के अंदर डेढ़ लाख खाली पदों को भरा जाएगा. पांच वर्षों में पांच लाख नए रोजगार अन्य क्षेत्रों में सृजित किया जाएगा. भाजपा का यह संकल्प है कि राज्य में एनडीए की सरकार बनने पर महिलाओं को महीने की 11 तारीख को गोगो दीदी योजना के तहत 2100 रुपये उनके बैंक खाते में डाल दिए जाएंगे. इसका निर्णय पहली कैबिनेट में होगा. एनडीए की सरकार बनने पर 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा. साल में पर्व पर दो गैस सिलेंडर फ्री दिया जाएगा.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now