Breaking NewsJamshedpur NewsPolitics

बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत के मुखिया पर मनमानी का आरोप

Jamshedpur. बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत के मुखिया राजकुमार गौड़ पर स्थानीय उप मुखिया और वार्ड सदस्यों ने मनमानी का आरोप लगाया है. इस संबंध में बीडीओ को शुक्रवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने शिकायत पत्र सौंपा. शिकायत में बताया गया कि मुखिया द्वारा मनमानी तरीके से पंचायत फंड का दुरुपयोग किया जा रहा है व वार्ड सदस्यों द्वारा विरोध करने पर उन्हें धमकी दी जाती है. बिना ग्राम सभा बुलाये योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाता है, मुखिया अपने कुछ चुनिंदा सदस्यों के साथ कार्यकारिणी की बैठक करते है एवं इसकी सूचना वार्ड सदस्यों को भी नहीं दी जाती है.

वार्ड सदस्यों द्वारा बुलाई गई बैठक का मुखिया बहिष्कार करते हुए उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हैं, वित्तीय जानकारी मांगने पर वार्ड सदस्यों को पंचायत भवन से भगा दिया जाता है एवं झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जाती है.

रोस्टर की अवहेलना करते हुए पंचायत भवन के लिए आए हुए फंड का निजी कार्यों में उपयोग करते है एवं सोशल मीडिया में भ्रामक जानकारी फैलाते हैं. इस मामले में उप मुखिया संतोष कुमार ठाकुर, वार्ड सदस्य सीमा पांडे, उमेश कुमार समेत अन्य वार्ड सदस्यों ने बीडीओ से मिलकर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है.

Share on Social Media