Jamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsSlider

जयंती पर याद किए गए पंडित दीनदयाल,अंतोदय की दिशा में चलते हुए देश को आगे बढ़ा रहे हैं नरेंद्र मोदी : रघुवर l

जयंती पर याद किए गए पंडित दीनदयाल,अंतोदय की दिशा में चलते हुए देश को आगे बढ़ा रहे हैं नरेंद्र मोदी : रघुवर l

जमशेदपुर । भारतीय जनता पार्टी के प्रेरणा पुरुष एवं भारतीय जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उन्हें याद करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कहा कि आज भारत पंडित जी के अंत्योदय के सिद्धांतों पर चलते हुए आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने ईस्ट प्लांट बस्ती स्थित सूर्य मंदिर घाट के विकास भवन में आयोजित दीन दयाल उपाध्याय के जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पंडित जी एकात्म मानववाद के समर्थक एवं गरीबों के सच्चे शुभचिंतक थे। गरीबों के लिए उनके हृदय में अमृत भरा था। वे देश के अंतिम व्यक्ति की उन्नति में भारत की उन्नति देखते थे। प्रारंभ से भारत उनके सिद्धांतों पर चलता तो भारत की गिनती एक विकसित देश में होता। आज हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को साकार करने की दिशा में देश को आगे बढ़ा रहे हैं।

दीन दयाल जयंती समारोह के उत्तरार्द्ध में श्री दास ने पार्टी कार्यकर्ताओं एवं आमजनों के साथ माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बातÓ के 93वां एपिसोड सुना। प्रधानमंत्री के मन की बात के इस एपिसोड को श्री दास ने पिछले सभी एपिसोडों की तरह देश एवं समाज के हित में तथा जीवन जगत को प्रेरित करने वाला बताया।
इस अवसर पर श्री दास के साथ जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 239, 240 और 241 के भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी ‘मन की बातÓ का श्रवण किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में पंडित दीन दयाल उपाध्याय की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

इस मौके पर रामबाबू तिवारी, कुलवंत सिंह बंटी, जिला भाजपा अध्यक्ष गुंजन यादव, जिला महामंत्री राकेश सिंह, मंडल अध्यक्ष दीपक झा, पूर्व अध्यक्ष बलवंत सिंह, सुरेंद्र मिश्रा, मनु शाही, सतवीर सिंह सूमो, सूरज सिंह, चंदन उपाध्याय, मीना देवी, महेंद्र यादव, मधु तांती, मिंटू मिश्रा, सौरव, संतोष ठाकुर, सोनू साहू, लखवीर सिंह, प्रदीप मिश्रा एवं संजीव कुमार पांडेय उपस्थित थे।

Share on Social Media