Breaking NewsCrime NewsJharkhand News

गम्हरिया थाना प्रभारी ने बड़े ही सूझबूझ और टेक्निक से गजिया बराज में मिले अज्ञात शव के मामले में प्रेमिका के पिता, भाई और दोस्त को किया गिरफ्तार। 

गम्हरिया थाना प्रभारी ने बड़े ही सूझबूझ और टेक्निक से गजिया बराज में मिले अज्ञात शव के मामले में प्रेमिका के पिता, भाई और दोस्त को किया गिरफ्तार।

सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया थाना अंतर्गत गजिया ब्राज नावघाट के पास से12.04.2022को एक अज्ञात युवक ,उम्र करीब 25 वर्ष का किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा धारदार हथियार से गला एवं हथेली काट हुआ शव बरामद किया था ।
तत्पश्चात् स०अ०नि० अनिल कुमार यादव, गम्हरिया थाना के लिखित बयान पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध काण्ड दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। मामले को गम्हरिया थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने गंभीरता से लेते हुए इसे टेक्निक एवं सूझबूझ से अनुसंधान को आगे बढ़ाते हुए बहुत ही जल्द ही मामले का उद्भेदन करते हुए प्रेमिका के पिता ,भाई और भाई के दोस्त को गिरफ्तार किया है । अज्ञात शव की पहचान हेतु मृतक के शव का फोटो वाह्टसएप एवं सोशल मिडिया के माध्यम से आसपास के थानों में सर्कुलेट किया गया था, ताकि मृतक की पहचान हो सके।काण्ड का उद्भभेदन करते हुए गम्हरिया थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह द्वारा सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसकी विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सरायकेला- खरसावां आनंद प्रकाश द्वारा गम्हरिया थाना में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया गया कि ग्राम- हल्दीपोखर स्टेशन के पास थाना- कोवाली जिला- पूर्वी सिहभूम
निवासी उदेश राय की बेटी डॉली राय उम्र 20 वर्ष का प्रेम प्रसंग नितिश के साथ चल रहा था। मृतक नितिश
अक्सर डॉली राय से मिलने उसके गाँव हल्दीपोखर आया करता था। दिनांक-.12.04.2022 की दोपहर डॉली राय एवं नितिश को चोरी छुपे मिलते हुए डॉली की माँ मोहिनी देवी ने देख लिया। जिसके बाद नितिश वहाँ से भाग गया। मोहिनी देवी ने वापस घर आकर अपने पति उदेश राय एवं बेटा राहुल कुमार को इसकी जानकारी दी। घटना की जानकारी होने पर उदेश राय एवं राहुल कुमार नितिश को ढूंढने निकले। राहुल कुमार ने अपने दोस्त विवेक रजक की सहायता से नितिश को ढूँढ निकाला और अपने पिता उदेश राय के साथ मिलकर नितिश के साथ
मार पीट किया एवं डॉली से दोबारा नहीं मिलने को लेकर समझाया गया। राहुल कुमार ने अपने पिता से कहा कि आप घर चले जाये ।मैं इसको फॉर्म ले जा रहा हूँ वहाँ नितिश को समझा-बुझा कर छोड़ देंगे। उदेश राय के वापस घर चले जाने के बाद उसके कहे अनुसार राहुल कुमार अपने दोस्त बिवेक के साथ नितिश को हेसल स्थित फॉर्म ले गया। वहाँ राहुल एवं बिवेक ने नितिश को समझाये राहुल। उसके बाद फिर बिबेक ने नितिश से पुछा कि शराब पीता है तो वह बोला कि हाँ हम शराब पीते है ।अपने फॉर्म से चाकु लिया और अपने जींस के पैकेट में रख लिया ।उसके बाद राहुल कुमार, बिबेक एवं नितीश ने राहुल कुमार के स्पलेण्डर बाईक रजिस्ट्रेशन न0-JH05DD-4794 पर बैठकर शराब लेने हेसल के पास स्थित एक काउन्टर में गया और वहाँ से एक बोतल शराब खरीदा और शराब
के बगल के दुकान से सिगरेट, पानी बोतल, मिक्चर खरीदा और तीनो बाईक में बैठकर तलाई पहाड़ के पास गया।उस समय रात का करीब 08:00 बज़ रहा था। वहाँ पर तीनो ने बैठकर शराब और सिगरेट पीया। उसके बाद राहुल कुमार ने बोला कि चलो कही घुमने चलते है, तो बिबेकं ने बोला कि गाँजिया डैम साईड घुमने चलते है, उसके बाद राहुल कुमार, बिबेक और नितीश ने अपने बाईक जिसका रजिस्ट्रेशन न0-JH05DD-4794 पर बैठकर गाँजिया डैम के तरफ गया। उसके बाद डैम के किनारे साईड में गाडी खडा करके तीनो ने नदी में पैर-हाथ धोये। जब हाथ-पैर धोकर नदी के किनारे आया, तो मै अचानक अपने काले रंग का गमछा से पिछे से नितिश क मुँह और नाक दबा दिया जिससे छटपटाने लगा उसके बाद राहुल विवेक को बोला कि इसका हाथ पकड़ लो विवेक ने उसका हाथ पकड़ा थोड़ी देर बाद नीतीश बेहोश हो कर गिर गया l उसके बाद राहुल अपने जींस के पॉकेट से चाकू निकाला और नीतीश का दोनों हाथ का कलाई और गला काट दिया उसके बाद दोनों उसे उठाकर पानी में डालकर वहां से अपने बाइक पर विवेक को बैठा कर वहां से भागने लगे l भागने के क्रम में चाकू को गाजिया नहर में डाल दिया जिसे बरामद कर लिया गया एवं नीतीश के काला रंग का टीशर्ट एवं हत्या में प्रयुक्त काला रंग का गमछा एवं मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर-jh05 डीडी 4794 को अपने घर ले जाकर छुपाया गया ,जिसे बरामद कर लिया गया। उपरोक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक सरायकेला खरसावां आनंद प्रकाश द्वारा देते हुए बताया गया कि हत्या में प्रयुक्त सभी समान को बरामद कर लिया गया है। मामले के उद्भेदन में गम्हरिया थाना प्रभारी राजीव कुमार सिह के साथ रितेश कुमार, श्वेता कुजुर ,चंदन कुमार ,भास्कर ठाकुर द्वारा काफी सहयोग किया गया।
अज्ञात शव अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामले का शीघ्र उद्भेदन किया जाना जिला प्रशासन के लिए एक बड़ी उपलब्धि है ।
ए के मिश्र

Share on Social Media