Jamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

बागबेड़ा महानगर विकास समिति का एक प्रतिनिधि मंडल समिति के अध्यक्ष सुबोध झा के नेतृत्व में अनुमंडल पदाधिकारी से मिला

बागबेड़ा महानगर विकास समिति का एक प्रतिनिधि मंडल समिति के अध्यक्ष सुबोध झा के नेतृत्व में अनुमंडल पदाधिकारी से मिलाl
समिति के सुबोध झा ने अनुमंडल पदाधिकारी को बताया कि बागबेड़ा में बाढ़ की बराबर समस्या के समाधान को लेकर समिति के आंदोलन के बाद स्लुइस गेट का निर्माण सरकार के द्वारा किया गया पर समिति वर्षों से जिला प्रशासन को सुझाव देती है कि स्लुइस गेट की रख रखाव एवं स्लुइस गेट चलाने के लिए परमानेंट ऑपरेटर की व्यवस्था बहाल किया जाए पर आज तक जिला प्रशासन के द्वारा ना गेट का मरम्मत ही कराया गया ना ही ऑपरेटर की व्यवस्था की गई ना ही जले हुए मोटर की रिपेयरिंग की गई।

मोटर खराब है, गेट खराब है l 50 एचपी के दो मोटर और एक जनरेटर की व्यवस्था के लिए वर्षों की मांग है। इसकी व्यवस्था कर दिया जाए तो कभी भी बाढ़ की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी।

अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा है यथाशीघ्र इस समस्या के समाधान के लिए जन संसाधन एवं जुगसलाई नगर पालिका के विशेष पदाधिकारी को इंस्ट्रूमेंट पेपर बनाने का आदेश दिया गया है।

उपरोक्त जो भी समस्याएं हैं,उसको पूरा कर समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा आप लोग भी थर्माकोल का सेवन कम करें और नाले में कचरा और थर्माकोल ना फेकने दे । कचरा और थर्माकोल प्लास्टिक फेंकने से स्लुइस गेट जाम हो जाता है और खराब हुआ है। अनुमंडल पदाधिकारी ने यथाशीघ्र समस्या का समाधान किया जाएगा। उपायुक्त महोदय ने भी इस कार्य के स्थाई समाधान के लिए आदेश दे चुके हैं।

प्रतिनिधिमंडल में समिति के अध्यक्ष सुबोध झा के साथ महामंत्री मिथिलेश कुमार, महिला मोर्चा की अध्यक्ष रितु सिंह, सूचना के अधिकार के संयोजक विनय सिंह, सरवन राव, संजीत कुमार शामिल थे।

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now