Baharagora.बहरागोड़ा में एनएच-49 और 18 के संगम स्थल कालियाडिंगा चौक पर शुक्रवार को थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा के नेतृत्व में बालू के अवैध धंधा के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान बालू लदे तीन ट्रकों को जब्त किया गया. इन ट्रकों (डब्ल्बीयू 29 सी 2836, डब्ल्यूबी 33 एफ 1379 एवं डब्ल्बीयू 33 एफ 1307) के चालक बालू से संबंधित कागजात नहीं दिखा सके. पुलिस ने ट्रकों को जब्त कर लिया. थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा ने कहा कि वाहन जांच के दौरान बालू लदे तीन ट्रक को जब्त किया गया है. बालू से संबंधित किसी प्रकार का कागजात नहीं मिला. इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी को सूचित किया ग
Related tags :