Jharkhand NewsSlider

Bahragoda News: कोल्हान में भाजपा की परिवर्तन यात्रा शुरू, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान बोले, भाजपा की सरकार बनेगी, तो बेटी-माटी और रोटी सुरक्षित रहेगी

Bahragoda. कोल्हान में भाजपा की परिवर्तन यात्रा शुरू हो गयी है. इसकी शुरुआत सोमवार को बहरागोड़ा से हुई. चित्रेश्वर धाम मंदिर में पूजा के बाद जनसभा का आयोजन किया गया. मौसम खराब होने के कारण केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का हेलीकॉप्टर लगभग एक घंटा देर से बहरागोड़ा वीणापानी स्टेडियम में उतरा. यहां भाजपाइयों ने उनका स्वागत किया. कार्यक्रम स्थल तक पहुंचते ही झमाझम बारिश शुरू हो गयी. बारिश के बीच लोग छाता लगाकर डटे रहे. केंद्रीय मंत्री को महिलाओं ने मंच पर आकर मिट्टी भेंट की. जनसभा में बारिश के बीच केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विदेशी घुसपैठ, भ्रष्टाचार, बेटी, माटी व रोटी का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि बादल संकट बनकर आया है, लेकिन उससे बड़ा संकट गठबंधन की सरकार है. यहां के मुखिया माफिया की सरकार चला रहे हैं.

भाजपा की सरकार बनेगी, तो बेटी, माटी और रोटी सुरक्षित रहेगी झामुमो सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि विदेशी घुसपैठिये आदिवासियों की जमीन हड़प रहे हैं. राज्य सरकार वोट के लिए उनके पक्ष में खड़ी है. उनका आधार व वोटर कार्ड बनवाती है. भाजपा सरकार बनने पर घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर किया जायेगा. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमने मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना शुरू की. हम बहनों के खाते में पैसा डाल रहे हैं. ओडिशा, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में भी बहनों के खाते में पैसा डाल रहे हैं. भाजपा की सरकार बनेगी, तो यहां की बहनों को पैसे देंगे. बहुत जल्द वचन पत्र में सब कुछ सामने आ जायेगा. हमारी सरकार बनने पर एनआरसी लायेंगे. विदेशी घुसपैठियों को चिह्नित किया जायेगा. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भगवान इंद्र भी आप सभी के स्वागत में झूम रहे हैं. मुझे बहरागोड़ा में परिवर्तन दिखायी दे रही है. जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि झारखंड में स्कूल हैं. इनमें छात्र-छात्राएं हैं, लेकिन शिक्षक नहीं है. कई हॉस्पिटल में डॉक्टर नहीं हैं. झारखंड में आदिवासी-मूलवासी ने मिलकर संघर्ष किया. आज आदिवासी-मूलवासी को सम्मान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now