Crime NewsJharkhand NewsSlider

Jharkhand High Court : डीवीसी में नियुक्ति प्रक्रिया पर लगायी रोक, अगली सुनवाई तीन सप्ताह के बाद होगी

Ranchi. झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस अंबुज नाथ की अदालत ने दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) कोलकाता की ओर से मेडिकल ऑफिसर, असिस्टेंट मैनेजर व एग्जीक्यूटिव ट्रेनी पद के लिए प्रकाशित विज्ञापन के मामले में दायर याचिका पर सुनवाई की. मामले की सुनवाई के दाैरान पक्ष सुनने के बाद अगले आदेश तक नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगा दी. अदालत ने प्रतिवादी केंद्र सरकार को तीन सप्ताह के अंदर पूरक शपथ पर दायर करने के लिए अंतिम अवसर पर्दान किया. मामले की अगली सुनवाई के लिए अदालत ने तीन सप्ताह के बाद की तिथि निर्धारित करने को कहा, तब तक नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक रहेगी. इससे पूर्व प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता अमरेंद्र प्रधान ने पैरवी की.

उन्होंने अदालत को बताया कि उसका चयन पूर्व में एग्जीक्यूटिव ट्रेनिंग (वित्त) के पद पर हुआ था. मेरिट लिस्ट में वह द्वितीय स्थान पर था, लेकिन यह कहते हुए उसका अंतिम रूप से चयन नहीं किया गया कि उस पर विभागीय कार्यवाही चल रही है. उल्लेखनीय है कि प्रार्थी भूपेंद्र सिंह ने याचिका दाखिल की है. डीवीसी कोलकाता ने एग्जीक्यूटिव ट्रेनिंग (वित्त) के सात पद तथा मेडिकल ऑफिसर/असिस्टेंट मैनेजर ( स्वास्थ्य सेवा) के 21 पद पर नियुक्ति के लिए 18 जुलाई 2024 को विज्ञापन जारी किया था. सात अगस्त तक आवेदन करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now