FeaturedNational NewsSlider

Bangladesh violence : वाहनों की आवाजाही बंद, बार्डर पर फंसे 350, ट्रक एयर इंडिया ने ढाका के लिए उड़ानें रद्द कीं

New Delhi. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के अभूतपूर्व सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच इस्तीफा देने के बाद एयर इंडिया ने सोमवार को तत्काल प्रभाव से ढाका के लिए अपनी निर्धारित उड़ानें रद्द कर दी हैं. एयरलाइन राष्ट्रीय राजधानी से ढाका के लिए प्रतिदिन दो उड़ानों का परिचालन करती है. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने सोमवार को बयान में कहा, ‘बांग्लादेश में संकट के मद्देनजर हमने तत्काल प्रभाव से ढाका के लिए अपनी निर्धारित उड़ानों का परिचालन रद्द कर दिया है’ बयान में कहा गया है, ‘हम लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और ढाका से आने-जाने के लिए पक्की बुकिंग वाले अपने यात्रियों को सहायता प्रदान कर रहे हैं, जिसमें पुनर्निर्धारण और रद्दीकरण शुल्क पर एक बार की छूट शामिल है.

वाहनों की आवाजाही बंद होने से करोड़ों का नुकसान

बांग्लादेश में भड़की हिंसा का असर भारत-बांग्लादेश के बीच व्यापार पर भी पड़ रहा है. सोमवार से दोनों देशों के बीच वाणिज्यिक वाहनों की आवाजाही बंद हो गयी. उत्तर 24 परगना के बांग्लादेश सीमांत से सटे बशीरहाट के घोजाडांगा सीमांत से लेकर बनगांव के सीमांत क्षेत्र में दर्जनों मालवाही वाहन अटके हुए हैं. देश के विभिन्न राज्यों से मालवाही ट्रक कच्चे माल लेकर बांग्लादेश जाने के क्रम में घोजाडांगा सीमांत पर फंस गये हैं. करीब 350 ट्रकों पर अदरक, लहसुन, हरी मिर्च, फल, सब्जियां आदि सामान लदे हुए हैं. इससे करोड़ों के नुकसान की आशंका है. यही स्थिति पेट्रापोल सीमा पर भी है. सीमांत पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. इधर, बांग्लादेश से इलाज कराने बंगाल आये लोग भी वापस जाने से डर रहे है. बांग्लादेश से यहां आये पर्यटकों में भी डर बना हुआ है. वे चाहते हैं कि जल्द से जल्द वहां की स्थिति सुधरे, ताकि वह वापस जा सकें.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now