Breaking NewsJharkhand NewsPoliticsSlider

सरकार के संरक्षण में बांग्लादेशी घुसपैठियों को दिया जा रहा बढ़ावा : बाबूलाल

Gomiyo.भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार पिछले 10 वर्षों से लगातार गांव, गरीब, किसान, दलित, वंचित की सेवा में समर्पित है. लेकिन राज्य सरकार केंद्र की योजनाओं को लटकाने, भटकाने और अटकाने में लगी हुई है. लोकसभा चुनाव परिणाम ने इंडी गठबंधन को आईना दिखाया है. राज्य में जनता हेमंत सरकार से ऊब चुकी है. मरांडी गोमिया विधानसभा स्तरीय विजय संकल्प सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता 24 घंटे 365 दिन पार्टी के लिए समर्पित हैं.

केवल चुनाव में नहीं बल्कि हर दिन पार्टी की नीतियों, कार्यक्रमों के लिए जनता के पास जाते हैं. कार्यकर्ताओं के परिश्रम का सम्मान पार्टी का फर्ज है. मरांडी ने कहा कि झारखंड केवल लूट, झूठ और भ्रष्टाचार का केंद्र बन चुका है. आज खान, खनिज, बालू, पत्थर की लूट मची है. अपराधी बेखौफ हैं. जेल से रंगदारी मांगी जा रही है. सरकार के संरक्षण में बांग्लादेशी घुसपैठियों को बढ़ावा दिया जा रहा है. संताल परगना की डेमोग्राफी बदल रही है. राज्य में देश विरोधी ताकतें सक्रिय हैं. सत्ताधारी गठबंधन वोट बैंक के कारण उनका संरक्षण कर रहा है. कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता इस भ्रष्ट निकम्मी सरकार को सबक सिखाने के लिए संकल्पित है. केंद्र सरकार की उपलब्धियों और हेमंत सरकार की नाकामियों को उजागर करने के लिए जन-जन तक जाना है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now