Jharkhand Assembly Elections 2024Jharkhand NewsNational NewsSlider

Complaint to Election Commission : मतदान से एक रात पहले मंइयां योजना के लाभार्थियों को मिली धनराशि, भाजपा ने दर्ज कराई शिकायत

Ranchi. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की झारखंड इकाई ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार पर मतदान से एक रात पहले ‘झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना’ (जेएमएमएसवाई) के तहत महिला लाभार्थियों के खातों में कथित तौर पर धनराशि जमा कराने के लिए निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई.

भाजपा ने हटिया विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अजय नाथ शाहदेव और रांची सीट से झामुमो प्रत्याशी महुआ माजी के खिलाफ भी आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) का उल्लंघन करने की शिकायत दर्ज कराई. भाजपा नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि उन्होंने 12 नवंबर की रात को मंईयां सम्मान योजना के तहत धनराशि जमा करने के लिए सरकार के खिलाफ आयोग से जांच और कार्रवाई की मांग की.

प्रतिनिधियों ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने आयोग को बताया कि हर महीने की छठी या सात तारीख को लाभार्थियों के खातों में राशि जमा कराई जाती है लेकिन इस बार मतदान से एक रात पहले ही राशि जमा कर दी गई. हमने इस संबंध में जांच की मांग की साथ ही हमने इस संबंध में साक्ष्य भी प्रस्तुत किए हैं.’

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि हटिया विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार अपनी फोटो वाली मतदाता पर्चियां बांट रहे हैं जबकि रांची विधानसभा क्षेत्र से झामुमो उम्मीदवार महुआ माजी पार्टी का बिल्ला पहनकर निर्वाचन क्षेत्र में घूम रही हैं. उन्होंने कहा, ‘हमने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए कार्रवाई की मांग की है.’’

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now