चहेता ठेकेदार को काम दिलाने के लिए जमशेदपुर भवन प्रमंडल अपना रहा हैं तरह-तरह के हथकंडे ! 50 लाख के अनुभवी ठेकेदारों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संबंधित12 से 22 लाख के कार्य का बी ओ क्यू नहीं मिलने पर रोष
जमशेदपुर भवन प्रमंडल के ठेकेदारों का मानना है कि 50 लाख से ज्यादा का अनुभव होने के बावजूद आज 28 अप्रैल 2022 को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पूर्व भवन प्रमंडल, जमशेदपुर द्वारा निकाले गए निविदा के तहत 4 कार्यों का BOQ दिए जाने में भेदभाव बरते जाना गलत है l ठेकेदारों का कहना है कि जमशेदपुर भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, सरायकेला भवन प्रमंडल में भी पदस्थापित है पर सरायकेला भवन प्रमंडल एवं जमशेदपुर भवन प्रमंडल के निविदा शर्त में अंतर होना जांच का विषय हैl ठेकेदारों का कहना है 50 लाख से अधिक का दर्जनों कार्यों का अनुभव के बावजूद लगभग 12 लाख 22 लाख तक के विकास के कार्य में उन लोगों को बी.ओ.क्यू से वंचित रखना अन्याय पूर्ण है एवं जांच का विषय है l
ज्ञात हो कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पूर्व जमशेदपुर भवन प्रमंडल द्वारा स्ट्रांग रूम एवं मतगणना संबंधित कार्य की निविदा निकाली गई है, जिसमें शर्त रखी गई है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अनुभव रखने वाले ठेकेदार निविदा में भाग ले सकते हैं l जिसके कारण 50लाख या उससे ज्यादा के अनुभवी ठेकेदार को भी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का अनुभव नहीं होने के कारण BOQदेने से कार्यालय मना कर रहा है l वहीं दूसरी और ठेकेदारों का आरोप है कि कुछ खास ठेकेदारों को लाभ दिलाने के लिए इस प्रकार के रखें गए हैं ,जबकि जमशेदपुर भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सरायकेला में भी पदस्थापित है वहां पर यह शर्त लागू नहीं है l
इस संदर्भ में समाचार की पुष्टि हेतु चीफ इंजीनियर, भवन निर्माण विभाग से संपर्क किया गया पर उनका मोबाइल व्यस्त रहा l वहीं दूसरी ओर भवन निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता एवं कार्यपालक अभियंता, जमशेदपुर भवन प्रमंडल को फोन करने पर खुद को मीटिंग में होने की बात का फोन काट दिया जिसे समाचार की पुष्टि नहीं हो पाई l
वरीय पदाधिकारियों के लिए जांच का विषय है कि क्या यह निविदा की शर्त कार्यपालक अभियंता द्वारा स्वविवेक से लगाई गई है अथवा वरीय पदाधिकारी के दिशा निर्देश पर लगाया गया है l
कुमार मनीष 985 222 5588