
- जमशेदपुर केनेल क्लब’ की अध्यक्ष रुचि नरेंद्रन ने बताया कि यह सुविधा पूर्वी भारत में अपनी तरह की पहली सुविधा है
Jamshedpur. जमशेदपुर में शनिवार को पालतू पशुओं के लिए गैस आधारित शवदाह गृह स्थापित किया गया. इसे पूर्वी भारत का पहला ऐसा शवदाह गृह बताया जा रहा है जिसे पालतू जानवरों के लिए स्थापित किया गया है. टाटा स्टील द्वारा वित्तपोषित यह परियोजना जुबली पार्क में कुत्तों के लिए बने घर के पास स्थापित की गई है. टाटा स्टील के उपाध्यक्ष (कॉरपोरेट सेवाएं) चाणक्य चौधरी ने बताया कि इसका उद्देश्य पालतू जानवरों के मालिकों को उनके अवशेषों के निपटान के लिए एक सम्मानजनक, सुरक्षित, स्वच्छ और पर्यावरण के अनुकूल सुविधा प्रदान करना है. उन्होंने बताया कि इसका शुल्क 3,000 रुपये है और 50 किलोग्राम से कम वजन वाले पालतू जानवरों का यहां अंतिम संस्कार किया जा सकता है.

उन्होंने बताया कि शवदाह गृह में पीएनजी का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो सबसे सस्ते ईंधन में से एक है. ‘जमशेदपुर केनेल क्लब’ की अध्यक्ष रुचि नरेंद्रन ने बताया कि यह सुविधा पूर्वी भारत में अपनी तरह की पहली सुविधा है. उन्होंने बताया कि इस तरह के शवदाह गृह की स्थापना का उद्देश्य पालतू जानवरों को सम्मान के साथ अंतिम विदाई देना है.
