Jamshedpur. रविवार को बारीडीह दुर्गा पूजा मैदान में बिहार-यूपी स्वाभिमान एकता मंच द्वारा यात्रा का आयोजन किया गया. इस दौरान मंच के संयोजक सागर तिवारी ने कहा कि झारखंड में जो हमारे स्थानीयता की बात करेगा, मंच को उसका समर्थन रहेगा. साथ ही बिहार-यूपी स्वाभिमान एकता मंच द्वारा विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर पूर्वी, पश्चिमी, पोटका और जुगसलाई में प्रत्याशी खड़ा किया जायेगा. झारखंड पूर्व बिहार का ही अंग था. यहां वर्षों से बिहार और उत्तर प्रदेश के लोग रह रहे हैं. वर्तमान परिवेश में हमें बाहरी बताना न्याय संगत नहीं है. जमशेदपुर समेत झारखंड में काफी संख्या में बिहार और उत्तर प्रदेश के लोग वर्षों से रह रहे हैं,
उनकी अनदेखी करना गलत है. आगामी चुनाव में इसका परिणाम दिखेगा. जमशेदपुर के बाद धनबाद और रांची में भी मंच की ओर से यात्रा निकाली जायेगी. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को लेकर काफी दबाव था. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बतौर मुख्य वक्ता मनीष कश्यप को बुलाया गया था, लेकिन रांची में ही उन्हें रोक दिया गया. कार्यक्रम के पश्चात मंच के बैनर तले महिला व पुरुष सदस्य बारीडीह दुर्गा पूजा मैदान से पैदल व बाइक से एग्रीको गोलचक्कर तक पहुंचे