Breaking NewsCrime NewsJamshedpur NewsJharkhand News

भाजपा नेता दिनेश ने किया कोर्ट में सरेंडर, मिली जमानत

  • कोर्ट में उपस्थित नहीं होने पर जमानत रद्द कर जारी किया गया था वारंट

जमशेदपुर. भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी पूजा कुमारी लाल की अदालत में सरेंडर कर जमानत हासिल की. लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान काशीडीह में चंद्रबली उद्यान की चहारदीवारी पर पार्टी के पोस्टर पाए जाने पर पार्टी के तत्कालीन जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार पर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट सतेंद्र कुमार ने आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया था. कोर्ट में गवाही और बहस पूर्ण होने के पश्चात दंडाधिकारी ने 30 मई को अंतिम फैसला की तिथि तय कर दी थी.

कोर्ट द्वारा निर्धारित तारीख को कोर्ट में अनुपस्थित रहने पर नाराजगी जताते हुए जमानत को रद्द कर दिया और वारंट जारी कर दिया. दिनेश कुमार अपने अधिवक्ता विजय शंकर पाठक के साथ कोर्ट में उपस्थित हुए और जमानत अर्जी दाखिल की. अधिवक्ता पाठक ने कोर्ट के समक्ष जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत कर जमानत का आग्रह किया, जिसे स्वीकार कर लिया. दिनेश कुमार के अधिवक्ता के रूप में विजय शंकर पाठक, बैजनाथ उपाध्याय (पप्पू), महेश कुमार और कृष्ण सिंह उपस्थित रहे. कोर्ट में पार्टी कार्यकर्ताओं में प्रोबिर चटर्जी राणा, कपिल कुमार, नरेंद्र कुमार सिंह, दीपक कुमार सिंह, ऋषभ सिंह उपस्थित थे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now