रामगढ़. बड़कागांव विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अंबा प्रसाद की जीत सुनिश्चित करने के लिए हेमंत सोरेन खुद मैदान में उतरे हैं. रामगढ़ जिले के भुरकुंडा थाना मैदान में रविवार को उन्होंने चुनावी सभा की. इस दौरान उन्होंने भाजपा के खिलाफ जमकर आग उगला. उन्होंने कहा कि झारखंड के विकास की राह में सबसे बड़ा रोड़ा भाजपा है. जो एक मुख्यमंत्री को झूठे केस में जेल भेज सकती है, चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने का साजिश रच सकती है, वैसे पार्टी की बातों पर क्या भरोसा. भाजपा जुमलेबाजों की पार्टी है.
हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा की साज़िश के खिलाफ झारखंड में इंडिया गठबंधन मजबूती से कायम रहा है. झामुमो, कांग्रेस और राजद ने गोलबंद होकर अपना कार्यकाल पूरा किया. उन्होने कहा कि पांच वर्षो तक राज्य की सरकार ने विकास के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम किया है. मतदाता भाजपा को राज्य से बाहर का रास्ता दिखाने के लिए तैयार हो चुके है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने पंचायत स्तर तक जनता को मूलभूत सुविधा दिलाने के लिए अधिकारियों को चौपाल लगाया, जिसका लाभ जनता को मिला.
हेमंत सोरेन ने भाजपा उम्मीदवार रोशन लाल चौधरी पर भी चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने एक बार फिर बाहरी उम्मीदवार को बड़कागांव भेजा है. जनता इसका जवाब 13 नवंबर को एवं में वोट डालकर भेज देगी. हेमंत सरेन ने कांग्रेस उम्मीदवार अंबा प्रसाद के पक्ष में वोट डालने की अपील की.