Potka. कोल्हान स्तरीय भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा मंगलवार को पोटका विधानसभा क्षेत्र में पहुंची. यहां जुड़ी स्टेडियम में जनसभा की गयी. मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा व विशिष्ट अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो आदि उपस्थित रहे. अर्जुन मुंडा ने कहा कि गठबंधन सरकार झारखंड का विकास करने में विफल रही है. सरकार ने चुनावी घोषणापत्र में महिलाओं को दो हजार रुपये प्रतिमाह देने का वादा किया था. चार साल 9 माह तक चुप रही. अब चुनाव से तीन माह पूर्व से मंईयां योजना से एक-एक हजार रुपये देना शुरू किया है. जनता को ठगने का काम किया है.
सरकार को आदिवासी हित से नहीं, बल्कि निजी हित से मतलब है. राज्य में परिवर्तन जरूरी हो गया है. यह परिवर्तन राज्य के बेहतर भविष्य के लिए जरूरी है. सभी से अपील है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा का साथ देकर सरकार बदलने का काम करें. अर्जुन मुंडा ने कहा कि चंपाई सोरेन क्या आदिवासी का बेटा नहीं हैं. उन्हें गद्दी से उतार दिया गया. यह जनजातीय समाज का अपमान है. पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि झारखंड के लिए लंबा आंदोलन के पश्चात भाजपा ने झारखंड बनाया. राज्य का संपूर्ण विकास भाजपा ही कर सकती है.
संताली भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने का काम भाजपा ने किया है. कांग्रेस पार्टी कभी भी आदिवासी-मूलवासी की हितैषी नहीं रही है. इनके कार्यकाल में अधिकतर आदिवासी-मूलवासी पर गोली चली है. झारखंड के संताल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ बड़ी समस्या बन गयी है. घुसपैठियों को निकालना जरूरी हो गया है. यह काम भाजपा ही कर सकती है. राज्य में परिवर्तन जरूरी है. यहां की भीड़ यह दर्शाती है कि लोग परिवर्तन चाहते हैं.