Breaking NewsCrime NewsJharkhand NewsNational News

हजारीबाग : चिंतपूर्णी स्टील आयरन फैक्ट्री की भट्ठी में ब्लास्ट, चार मजदूर झुलसे, दो गंभीर

  • चरही की घटना, क्रेन ऑपरेटर मुन्ना प्रसाद यादव व जितेंद्र यादव को अस्पताल में कराया गया है भर्ती

हजारीबाग. चिंतपूर्णी स्टील प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री चरही में चार मजदूर झुलस गये. इनमें दो की स्थिति गंभीर है. गया जिले के मुझौली गांव निवासी मुन्ना प्रसाद यादव व जितेंद्र कुमार चार वर्षों से चिंतपूर्णी कंपनी में ठेका मजदूर के रूप में काम कर रहे थे. दस जुलाई की रात 2.30 बजे लोहा गलानेवाली भट्टी में ब्लास्ट हो गया, जिसमें क्रेन ऑपरेटर मुन्ना प्रसाद यादव और जितेंद्र कुमार आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गये. घटना के बाद अफरा तफरी मच गयी. घायल मजदूर आधे घंटे तक तड़पते रहा. एंबुलेंस आने के बाद दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया . फैक्ट्री में 500 मजदूर कार्यरत हैं. भट्ठी में कार्यरत मजदूरों को सुरक्षा के नाम पर सिर्फ जूता और टोपी दी जाती है. मजदूरों का कहना है कि फैक्टरी प्रबंधन मजदूरों के प्रति सुरक्षा का कोई ध्यान नहीं है. प्रबंधन ने दूरभाष पर बताया कि मामूली दुर्घटना हुई है. दो मजदूरों को हल्की चोट लगी है. मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now