Bokaro. बोकारो जिले के बालीडीह थाना क्षेत्र में आदिवासी महिला के साथ गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया है. मामले में पुलिस ने शक के आधार पर तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मामला तब प्रकाश में आया जब युवती शनिवार की शाम किसी तरह दरिंदों के चंगुल से भागकर घर पहुंची. उसने पति व अन्य परिजनों को आपबीती सुनाई. महिला ने बताया कि 15 अगस्त को तीन युवकों ने अपहरण कर लिया और उसके साथ लगातार दो दिनों तक दरिंदगी की.
किसी तरह दरिंदों के चंगुल से छूट कर घर लौटी महिला ने पति को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पति उसे लेकर थाने पहुंचा. मेडिकल जांच के बाद पुलिस ने गैंगरेप का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. महिला ने पुलिस को बताया कि वह 15 अगस्त की शाम बालीडीह उत्तरी क्षेत्र से हड़िया बेचकर घर लौट रही थी. रास्ते में कार सवार तीन युवकों ने उसे अगवा कर लिया और उसे अज्ञात स्थान पर ले गये. महिला के अनुसार दो दिनों तक तीनों ने उसके साथ गैंगरेप किया.
17 अगस्त की शाम को युवकों ने उसे छोड़ दिया. किसी तरह वह घर लौटी. अपने साथ हुई घटना की जानकारी पति को दी. बदहवास पति अपनी पत्नी को लेकर बालीडीह थाना पहुंचा. बालीडीह के पुलिस अधिकारी अभिषेक रंजन ने महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां भर्ती कर उसका इलाज शुरू किया गया. 18 अगस्त की सुबह 10:30 बजे बालीडीह इंस्पेक्टर नवीन कुमार महिला थाना प्रभारी के साथ अस्पताल पहुंचे और उससे घटना की पूरी जानकारी हासिल की. फिलहाल, पीड़िता को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. वहीं, बालीडीह थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.