Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsNational News

Bomb Threat ‘Air India’ : 239 यात्रियों को लेकर जा रहे एअर इंडिया के मुंबई-न्यूयॉर्क विमान में बम की धमकी, मार्ग परिवर्तित कर दिल्ली भेजा गया, विमान की चल रही तलाशी

New Delhi. मुंबई से 239 यात्रियों को लेकर न्यूयॉर्क जा रही एअर इंडिया की एक उड़ान में सोमवार को बम होने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा संबंधी चिंताओं के कारण विमान का मार्ग परिवर्तित कर उसे दिल्ली हवाई अड्डा भेज दिया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि सभी यात्रियों को उतारकर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है और विमान की तलाशी ली जा रही है.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘विमान फिलहाल इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर मौजूद है और यात्रियों तथा चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी मानक सुरक्षा ‘प्रोटोकॉल’ का पालन किया जा रहा है.
अधिकारी ने बताया कि विमान में बम होने की धमकी ट्वीट के माध्यम से मिली है और इसकी पुष्टि की जा रही है.
एअर इंडिया ने एक बयान जारी कर कहा, ‘14 अक्टूबर को मुंबई से जॉन एफ कैनेडी (जेएफके) अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा जाने वाली उड़ान संख्या एआई-119 को विशेष सुरक्षा चेतावनी मिली और सरकार की सुरक्षा नियामक समिति के निर्देश पर विमान का मार्ग परिवर्तित कर उसे दिल्ली भेज दिया गया.
बयान में कहा गया है, ‘सभी यात्री विमान से उतर चुके हैं और दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल पर मौजूद हैं. हमारे सहकर्मी इस अप्रत्याशित व्यवधान के कारण होने वाली असुविधा को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं. बयान में कहा गया है कि एअर इंडिया अपने यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now