Ranchi.झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 12 जिलों के 38 विधानसभा क्षेत्रों में 20 नवंबर को मतदान होना है. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभों दलों और प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. आज इन जगहों पर चुनाव प्रचार का शोर बंद हो गया. अब प्रत्याशी सिर्फ डोर टू डोर अभियान ही चला सकेंगे. वोटिंग को लेकर 9938 भवनों में कुल 14218 बूथ बनाये गये हैं. इनमें सामान्य बूथों की संख्या 7390 है. वहीं, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 900 बूथ हैं.
7 हजार है क्रिटिकल बूथों की संख्या
क्रिटिकल बूथों की संख्या 7000 के करीब है. फिलहाल नक्सल प्रभावित जिलों में सिर्फ गिरिडीह और बोकारो ही शामिल हैं. गिरिडीह में 350 व बोकारो में 180 ऐसे बूथ हैं, जिसे नक्सल प्रभावित माना गया है.
ऐसी है सुरक्षा तैयारी
दूसरे चरण में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 585 कंपनी और जैप की 60 कंपनी लगाया गयी है. वहीं, जिला बल और होमगार्ड के 30 हजार के करीब जवानों को लगाया गया है. इसके अलावा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के बूथों पर कोबरा और एसटीएफ के जवानों की तैनाती की जायेगी. संभव है कि कुछ दुर्गम क्षेत्रों में पोलिंग पार्टी को हेलीकॉप्टर से भेजा जायेगा.