Jharkhand Assembly Elections 2024Jharkhand NewsNational NewsPoliticsSlider

विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार 18 की शाम थम जाएगा: रवि कुमार

रांची. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा है कि विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का चुनाव प्रचार 18 नवंबर की शाम को थम जाएगा. 20 नवंबर को कुल 38 विधानसभा क्षेत्रों के 14,218 बूथों पर मतदान होगा. इनमें से 31 बूथों पर सुबह सात से शाम चार बजे तक ही मतदान होगा.

कुमार रविवार को धुर्वा निर्वाचन सदन में संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे. कुमार ने कहा कि साइलेंस पीरियड शुरू होते ही जो लोग चुनाव प्रचार आदि कार्य से मतदान वाले क्षेत्र में गये हैं, उन्हें वहां से तत्काल निकलना होगा. ऐसा नहीं होने पर नियमानुसार कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि 20 नवंबर को मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टियां 19 नवंबर को अपने-अपने मतदान केंद्रों पर जाएंगी. इस चरण के चुनाव में किसी भी बूथ पर हेलीड्रापिंग से मतदान कर्मियों को नहीं भेजा जाएगा.

उन्होंने कहा कि निजी वाहन पर किसी तरह का बोर्ड, बैनर आदि लगा कर चलने पर कार्रवाई होगी. इसके लिए परिवहन विभाग को निर्देशित किया गया है कि वे चेकिंग करें और किसी भी वाहन पर बोर्ड, बैनर आदि मिलने पर मोटर ह्वैकिल नियमों के तहत यथोचित कार्रवाई सुनिश्चित करें. उन्होंने बताया कि दूसरे चरण के 14,218 बूथों में से 48 बूथ को यूनिक बूथ के रूप में विकसित किया गया है. महिलाओं द्वारा संचालित मतदान केंद्रों की संख्या 239 है और 22 मतदान केंद्र दिव्यांगजनों द्वारा संचालित होंगे. युवाओं के हाथों में 26 मतदान केंद्रों की व्यवस्था रहेगी.

उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से लेकर अब तक 196 करोड़ से अधिक की अवैध सामग्री और नकदी की जब्ती की जा चुकी है. साथ ही आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में अब तक 85 लोगों पर एफआइआर दर्ज किया गया है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now