Ranchi. जेएसएससी की ओर से आयोजित सीजीएल परीक्षा में पेपर लीक व प्रश्न रिपीट करने सहित अन्य गड़बड़ियों का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया. गुरुवार को अभ्यर्थियों ने जेएसएससी कार्यालय के समक्ष हंगामा किया. इस दौरान अभ्यर्थियों ने आयोग के सचिव को गड़बड़ी से संबंधित सबूत देकर परीक्षा रद्द करने की मांग की. हंगामे की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा आयोग कार्यालय की चहारदीवारी से 100 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा जारी की गयी. भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किये गये थे. अभ्यर्थियों ने कहा कि पेपर लीक का उनके पास साक्ष्य है. 36 घंटे के अंदर आयोग ठोस फैसला नहीं लेता है, तो हम न्यायालय का सहारा लेंगे. अभ्यर्थी सभी जिला व प्रखंड मुख्यालयों पर आंदोलन को बाध्य होंगे. सचिव से मिल कर आये अभ्यर्थियों ने बताया कि आयोग को पेन ड्राइव, सीडी एवं रिपीट किया हुआ प्रश्न पत्र सबूत के तौर पर देकर परीक्षा रद्द करने की मांग की गयी है. सचिव ने अभ्यर्थियों द्वारा दिये गये सबूतों की जांच करने और सोमवार (30 सितंबर) को आयोग की बैठक कर निष्कर्ष निकालने का आश्वासन दिया है.
JSSSC ‘CGL’ परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर अभ्यर्थियों का जेएसएससी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन,साैंपे गड़बड़ी के सबूत
Related tags :