Dumaria. डुमरिया के नयाग्राम धादिका रोड पर सरकारी शराब दुकान से कलेक्शन लेकर लौट रही कैश वैन पलट गयी. घटना शनिवार की है. कैश वैन में चालक के साथ सवार चार लोगों में से किसी को भी चोट नहीं लगी है. घायलों ने बताया कि शनिवार को बैंक बंद था. हमलोग सरकारी शराब दुकान से रुपये कलेक्शन कर लौट रहे थे. पहले बहरागोड़ा, चाकुलिया, घाटशिला से भागाबांदी आकर शराब दुकान से कलेक्शन लेकर नयाग्राम धादिका रोड होकर डुमरिया मेन रोड होकर गालूडीह होते हुए जमशेदपुर लौट रहे थे. धादिका मोड़ में विपरीत दिशा से आ रही एक मोटरसाइकिल आ जाने के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गयी. गाडी में एक बंदूकधारी गार्ड भी साथ थे. घटना की सूचना पाकर डुमरिया पुलिस भी पहुंची.
Related tags :