कोलकाता. सीबीआइ राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के प्रश्नपत्र लीक होने के मामले की जांच में जुटा हुआ है. अन्य राज्यों की तरह पश्चिम बंगाल में भी जांच अभियान चलाया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार, सीबीआइ की ओर से साॅल्टलेक और न्यूटाउन इलाके में छापेमारी की गयी है. अभियान के दौरान सीएपीएफ के जवान भी उनके साथ रहे. बताया जा रहा है कि झारखंड और बिहार में गिरफ्तार हुए आरोपियों से पूछताछ में मिले तथ्यों के आधार पर बंगाल में भी अभियान चलाया गया. जांच की बाबत आधिकारिक तौर पर सीबीआइ की ओर से कुछ नहीं बताया गया है. प्रश्नपत्र लीक मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी को अमित कुमार और उससे जुड़े कुछ लोगों को लेकर कुछ तथ्य मिले हैं. कुमार के न्यूटाउन स्थित फ्लैट में भी छापेमारी की जा चुकी है.
नीट प्रश्नपत्र लीक मामले में सीबीआइ की कोलकाता के कई ठिकानों पर छापेमारी
Related tags :