Chaibasa. गुवा में ठाकुरा पुल के पास शुक्रवार की सुबह मजदूरों से भरी टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस हादसे में टेंपों में सवार 14 मजदूरों में 11 लोग घायल हो गये. सूचना मिलते ही गुवा थाना पुलिस पहुंची. घायलों को तुरंत गुवा सेल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से गंभीर रूप से घायल सात मजदूरों को बेहतर इलाज के लिए नोवामुंडी अस्पताल रेफर कर दिया गया है. जहां इलाज के दौरान एक मजदूर गोनो केराई (हेसापी) की नोवामुंडी अस्पताल में मौत हो गयी. हादसे को लेकर घायल मजदूरों ने बताया कि ठाकुरा गांव क्षेत्र में रेलवे लाइन का निर्माण कार्य चल रहा है.
इस कार्य की जिम्मेदारी ठेकेदार प्रफुल्लो और मुंशी विकास सिंह की थी. नोवामुंडी के विभिन्न गांवों से आये 14 मजदूर सुबह साइकिल से बड़ाजामदा पहुंचे. जहां से उन्हें एक टेंपो में ठूंसकर कार्यस्थल तक ले जाया जा रहा था. टेंपो का चालक बीनू गुप्ता तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था. ठाकुरा पुल के समीप संतुलन बिगड़ गया. इधर, लोगों ने दुर्घटना के लिए मुख्य रूप से टेंपो चालक को जिम्मेदार ठहराया है. लोगों ने कहा टेंपो में क्षमता से अधिक मजदूरों को बैठा लिया गया था. यह परिवहन विभाग के नियमों का सीधा उल्लंघन है. गुवा थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.