Jharkhand NewsPoliticsSlider

Chaibasa: CM हेमंत आज गुवा गोलीकांड के शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि, सारंडा के मुंडा-मानकी का विरोध, श्रद्धांजलि सभा में नहीं होंगे शामिल

Gua. गुवा गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुवा पहुंचेंगे. इसकी तैयारी जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है. शनिवार को डीसी कुलदीप चौधरी ने वरीय पदाधिकारियों के साथ सुरक्षा समेत व्यवस्था का निरीक्षण किया. वहीं, पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. सभी पुलिस पदाधिकारी को दिशा-निर्देश दिये गये. उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का गुवा में आगमन हेलीकॉप्टर से दोपहर 1:00 बजे होगा. उसके बाद मुख्यमंत्री सीधे श्रद्धांजलि सभा में पहुंचेंगे.

गुवा सेल के फुटबॉल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं का जानकारी देंगे. मुख्यमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए पार्टी के कार्यकर्ताओं व ग्रामीण की रैली में शामिल गाड़ियों को सभा स्थल से 5 किलोमीटर दूर रोक दिया जायेगा. जिला प्रशासन की ओर से पांच बसों की व्यवस्था की गयी है, जिसके माध्यम से उन्हें बस में बिठाकर श्रद्धांजलि सभा से पहले उतार दिया जायेगा.

वहां से पैदल ही श्रद्धांजलि अर्पित कर सभा स्थल तक पहुंचेंगे. इधर, सारंडा के कई गांवों के मानकी-मुंडा गुवा शहीद दिवस पर मुख्यमंत्री की श्रद्धांजलि सभा में शामिल नहीं होंगे. ये लोग सलाई चौक स्थित शहीद स्थल पर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे. 8 सितम्बर, 2023 को श्रद्धांजलि स्थल से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पश्चिम सिंहभूम के कुछ मानकी-मुंडाओं को मोटरसाइकिल देकर सम्मानित किया था, पर सारंडा के किसी मानकी-मुंडा को मोटरसाइकिल नहीं मिली.इसका विरोध मानकी-मुंडा कर रहे हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now