Crime NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Chaibasa IED recovered: : सुरक्षा बलों की कराईकेला के जंगल में बड़ी कार्रवाई, नक्सली डंप ध्वस्त, 21 आइइडी समेत जिलेटिक के 55 स्टीक बरामद

Chaibasa पश्चिमी सिंहभूम में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. यहां मंगलवार को कराईकेला के सेरेंगदा गांव के पास जंगल में सर्च अभियान के दौरान नक्सलियों द्वारा डंप में लगाये गये 21 आइइडी बरामद किये गये. बम निरोधक दस्ते ने सभी आइइडी को मौके पर ही नष्ट कर दिया. इसके साथ ही सुरक्षाबलों ने नक्सली डंप को भी ध्वस्त कर दिया. यह जानकारी चाईबासा एसपी ने दी. उन्होंने बताया कि नक्सली डंप से 2 केजी के 12 और एक केजी के 09 आइइडी के साथ जिलेटिन के 55 स्टीक भी बरामद किये गये हैं.

उन्होंने बताया कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील हैं, जिसके आलोक में जिला पुलिस, कोबरा 209, 203 बटालियन, 205 बटालियन, झारखंड जगुआर एवं सीआरपीएफ के 60 बटालियन, 197 बटालियन, 157 बटालियन, 174 बटालियन, 193 बटालियन, 134 बटालियन, 26 बटालियन व 11 बटालियन की टीमों ने संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है. पुलिस को यह सफलता इसी अभियान के क्रम में मिली है.

उन्होंने बताया कि इन बटालियन द्वारा नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है. दरअसल, 10 जनवरी से गोइलकेरा थानांतर्गत कुईड़ा, छोटा कुईड़ा, मारादिरी, मेरालगड़ा, हाथीबुरू, तिलायबेड़ा, बोयपाईससांग, कटम्बा, बायहातु, बोरोय, लेमसाडीह के सीमावर्ती क्षेत्र के अलावा टोंटो थाना क्षेत्र के हुसिपी, राजाबासा, तुम्बाहाका, रेगड़ा, पाटातोरब, गोबुरू, लुईया गांव के सीमावर्ती क्षेत्र में सर्च अभियान प्रारंभ किया गया था. इस अभियान के क्रम में टोंटों थानांतर्गत तुम्बाहाका और बगान गुलगुलदा के बीच में जंगल में 12 जनवरी को सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये 6 तीर बम भी बरामद किये गये थे, जिसे बम निरोधक दस्ते ने नष्ट कर दिया था.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now