- कारापाल को व्हाट्सऐप और इंटरनेशनल कॉल आने के बाद से जेल प्रशासन अलर्ट, भेजा त्राहिमाम
Chaibasa. झारखंड के हार्ड कोर गैंगस्टर अमन साहू को 21 जुलाई को चाईबासा जेल में शिफ्ट किया गया है. अमन साहू जेल में रहकर गिरोह को संचालित करता है. पिछले 30 माह में अमन साहू को राज्य के अलग-अलग नौ जेलों में शिफ्ट किया जा चुका है. अब चाईबासा जेल से भी स्थानांतरण के लिए पत्र लिखा गया है. इसमें बताया गया है कि चाईबासा मंडल कारा में बल की कमी के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे खराब होने, जेल की दीवार नीचे होने समेत अन्य कई कारण बताये गये हैं, जिसके कारण अमन साहू की सुरक्षा में जेल प्रशासन को परेशानी हो रही है.
अमन साहू के चाईबासा जेल में शिफ्ट होने के बाद से कारापाल को व्हाट्सऐप और इंटरनेशनल कॉल आ रहे हैं. इसके बाद से जेल प्रशासन सकते में है. पत्र में जेल अधीक्षक ने बताया है कि चाईबासा जेल में वर्तमान में 35 सीसीटीवी कैमरे खराब हैं. इसके अलावा एक एलइडी मॉनिटर भी खराब है. वहीं, कक्षपाल की काफी कमी है. चाईबासा जेल में स्वीकृत कक्षपाल 46 हैं, जबकि वर्तमान में छह ही कार्यरत हैं. 19 भूतपूर्व सैनिक से काम चलाया जा रहा है.