Jamshedpur. खूंटपानी प्रखंड कार्यालय के सभागार में मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं को लेकर प्रखंड स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन किया गया. प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव और वीएलई को मनरेगा अंतर्गत कुल 27 बिंदुओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी. साथ ही अभ्यास भी कराया गया. इसके बाद प्रथम हस्ताक्षरकर्ता व द्वितीय हस्ताक्षरकर्ता के बारे में जानकारी दी गई. वहीं मनरेगा अंतर्गत जॉब कार्ड बनाना, डिमांड करना, योजना की प्रविष्ठी के बारे में लैपटॉप के माध्यम से विस्तार पूर्वक बताया गया. इस प्रशिक्षण के कार्यक्रम में सभी मुखिया, पंचायत सचिव, और वीएल ई मास्टर ट्रेनर सह मुखिया गुलशन सुंडी, मोटाय बोईपाइ के साथ जीविदा हासा के कर्मी और मास्टर ट्रेनर बी चटर्जी के अलावा प्रशिक्षण प्रखंड विकास पदाधिकारी वप्रखंड समन्वयक भी उपस्थित रहे.
Chaibasa: मुखिया व पंचायत सचिव को मिला मनरेगा से जुड़ी योजनाओं का प्रशिक्षण
Related tags :