Chaibasa. झींकपानी थाना क्षेत्र के टुटुगुटु गांव में माधुरी बालमुचू ने आपसी विवाद में रविवार की रात घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतका के पति मुकुंद पूर्ती अपने दोस्त के घर चाईबासा के तांबो आया था. सोमवार की सुबह घर पहुंचा, तो दरवाजा नहीं खुला. घरवालों ने घर के ऊपर चढ़कर टाली को हटाया तो देखा कि माधुरी फांसी के फंदे से लटकी है. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस ने ग्रामीणों की सहयोग से शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पति मुकुंद पुरती ने बताया कि उसकी जोड़ापोखर झींकपानी में दुकान है. बैंक से लोन लिया था, लेकिन लोन नहीं चुका पा रहा था. दुकान में तालाबंदी की चेतावनी मिली थी. वह रुपये जुगाड़ करने अपने दोस्त के पास चाईबासा आया था. रात करीब 8.55 बजे पत्नी ने फोन कर घर आने कहा था. मैंने जोर देकर कहा कि परेशान मत करो. सोमवार की सुबह दोस्त के नाम पर बैंक से लोन निकाल कर घर आने की बात कही. इसी बात पर पत्नी नाराज हो गयी. उन्होंने बताया कि एक पूर्व साल ही शादी हुई थी.
Chaibasa News: पति गया था चाईबासा, पत्नी ने घर में फांसी लगाकर दे दी जान, झींकपानी का मामला
Related tags :