Crime NewsJharkhand Assembly Elections 2024Slider

Chaibasa News: कराईकेला के जंगल से नक्सलियों के छिपाए गए दो SLR रायफल सुरक्षा बल ने किया बरामद

chaibasa. नक्सलियों के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान बड़ी सफलता मिली है. इसी क्रम में पुलिस जवानों ने कराईकेला थानान्तर्गत लादुराडीह एवं सुरूगाड़ा के आस-पास जंगली पहाड़ी क्षेत्र से 02 (दो) एसएलआर रायफल बरामद किया है. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, चमन, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है. जिसके आलोक में सुरक्षा बल द्वारा अभियान संचालित किया जा रहा है.

एसपी ने कहा कि शनिवार 18 अक्टूबर 2024 को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि लोकसभा चुनाव के दौरान 2024 के मई माह में प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई थी. जिसमें प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन का सदस्य बुधराम मुण्डा मारा गया था. उस घटना के बाद प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के ही अन्य सदस्य अमित मुण्डा, प्रभात मुण्डा, चमन उर्फ लम्बु, सालुका कायम, रिसिब उर्फ जिउरी, बुलबुल, बीर सिंह, हेमंती एवं संजय के द्वारा कराईकेला थानान्तर्गत लादुराडीह एवं सुरूगाड़ा के जंगल पहाड़ी क्षेत्र में हथियारों को छुपाकर रख गया है.

जिसके आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान), चाईबासा के नेतृत्व में सीआर०पी०एफ० 157 BN के साथ एक संयुक्त अभियान दल का गठन करते हुए उक्त जंगली पहाडी क्षेत्र में सर्च अभियान प्रारंभ किया गया. संयुक्त अभियान दल द्वारा अग्रतर सर्च अभियान के दौरान 19 अक्टूबर 2024 को कराईकेला थानान्तर्गत लादुराडीह एवं सुरूगाड़ा के आस-पास जंगल पहाड़ी क्षेत्र से 02 (दो) एसएलआर रायफल बरामद किया गया, जिसे विधिवत जप्त किया गया. उन्होंने बताया कि संचालित नक्सल विरोधी अभियान अब भी जारी है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now