Jharkhand NewsPoliticsSlider

Chaibasa Politics: गीता कोड़ा का हेमंत सरकार पर हमला, बोलीं, युवाओं से किया वादा पूरा करें, या गद्दी छोड़ें हेमंत

Chaibasa. पश्चिमी सिंहभूम जिला भारतीय जनता पार्टी की एक बैठक मंगलवार को पार्टी कार्यालय में हुई. जिलाध्यक्ष संजय पांडेय के नेतृत्व में भाजपा प्रदेश महामंत्री व राज्यसभा सांसद आदित्य साहू उपस्थित हुए. युवा आक्रोश रैली को लेकर पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. यहां भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष चंद्र मोहन तियु उपस्थित थे. 23 अगस्त को रांची में युवा आक्रोश रैली है. संजय पांडेय ने कहा कि पश्चिमी सिंहभूम की प्रत्येक विधानसभा से दो-दो हजार युवा समर्थक आक्रोश रैली में सम्मिलित होंगे. भ्रष्टाचार में डूबी राज्य सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेंगे.

राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि 05 वर्षों तक हेमंत सरकार ने केवल युवाओं को ठगने का काम किया है. युवा वर्ग में आक्रोश है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि हेमंत सरकार युवा से किये वादे पूरा करे या गद्दी छोड़ दे. लाखों युवाओं ने एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज में अपना नाम दर्ज कराया है, लेकिन रोजगार नहीं मिल रहा. वहीं 05 लाख को नौकरी देने का वादा था. अब मुख्यमंत्री 35000 को देने का वादा कर अपने ही बयान से पलट रहे हैं. सरकार का न शिक्षा पर ध्यान है, न रोजगार पर. इस अवसर पर पूर्व सांसद गीता कोड़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष बड़कुंवर गागराई, सुबोध सिंह गुड्डू, पूर्व विधायक जवाहरलाल बानरा, गुरुचरण नायक, शशि भूषण सामड, प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुबिद, गीता बालमुचु, मालती गिलुवा, लालमुनि पूर्ति, सतीश पुरी, रामबाबू तिवारी, आदि उपस्थित थे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now