FeaturedSlider

Chaibasa socity: आदिवासी उरांव समाज संघ ने की बैठक, 14 सितंबर को मनेगा कर्मा पर्व, 15 को विसर्जन

Chaibasa.आदिवासी उरांव समाज संघ की एक बैठक गुरुवार को पुलहातु कुडुख सामुदायिक भवन में अध्यक्ष संचू तिर्की की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उरांव समुदाय का महान धार्मिक त्योहार कर्मा पूजा के आयोजन पर चर्चा की गयी. कर्मा पूजा के मौके पर आयोजित होने वाले शहीद राम भगवान केरकेट्टा दो दिवसीय फुटबॉल एवं खेलकूद प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर विचार-विमर्श किया गया. कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं का नि:शुल्क कोचिंग शुरू करवाने की भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 1 सितंबर 2024 से यह कोचिंग क्लास शुरू हो जाएगी.

कोचिंग संस्थान का नाम सृजन कोचिंग फाउंडेशन रखा गया है. सचिव अनिल लकड़ा ने कहा कि प्रत्येक वर्ष भादो महीने के शुक्ल पक्ष एकादशी को सर्वत्र कर्मा त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस वर्ष 14 सितंबर (शनिवार) को कर्मा पूजन त्योहार मनाया जाएगा एवं 15 सितंबर (रविवार) को कर्मा विसर्जन किया जाएगा. परंपरा के अनुसार त्योहार तिथि के 1 दिन पूर्व अर्थात 13 सितंबर (शुक्रवार) को जागरण का कार्यक्रम किया जाएगा. मुख्य सलाहकार श्री सहदेव किस्पोट्टा ने भी अपने विचार व्यक्त किये.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now