Crime NewsJamshedpur NewsJharkhand News

चाईबासा: सड़क हादसे में मंझारी के दो युवकों की मौत, सीकेपी से ट्रेन का टिकट कटाकर लौट रहे थे

  • बेंगलुरु मजदूरी करने जाने के लिए टिकट लेने गये थे चक्रथरपुर , उरांवसाई के पास हुआ हादसा

चाईबासा. तांतनगर के उरांवसाई के पास सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की चाईबासा-भरभरिया मार्ग की है. मृतकों की पहचान मंझारी चिमीसाई निवासी योगेश सिद्दू और भीम सिद्दू के रूप में हुई है. शनिवार को पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों युवक चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में टिकट बुकिंग कराने गये थे. वहां से लौटते समय कुछ सामान खरीदने के लिए चाईबासा जा रहे थे.

बाइक फिसलने से गिरे दोनों

शाम करीब बाइक फिसलने से दोनों गिर गये. छह बजे उरांवसाई के पास बाइक फिसलने से दोनों गिर गये. दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. काफी देर तक सड़क पर पड़े थे. जानकारी मिलने पर तांतनगर ओपी पुलिस पहुंची. दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तांतनगर पहुंचाया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया. सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में भीम सिद्दू की मौत हो गयी. वहीं, योगेश सिद्दू की सदर अस्पताल में मौत हो गयी.

चार लोगों को जाना था बेंगलुरु

परिजनों ने बताया कि दोनों युवक समेत चार लोगों को मजदूरी करने बेंगलुरु जाना था. योगेश सिद्दू अविवाहित और भीम सिद्दू दो बच्चों का पिता था. घटना के बाद दोनों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now