Jamshedpur News

Chaibasa News: चाईबासा के युवक की डेंगू मौत, 864 लोगों की हुई जांच हुई, 33 लोगों में डेंगू की पुष्टि

Chaibasa.चाईबासा में डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है. शहर के अमलाटोला निवासी कृष्ण कुमार (28) की डेंगू के कारण मौत हो गयी. उसका इलाज जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में चल रहा था, जहां मंगलवार को उसने दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार, युवक को कुछ दिन पहले मलेरिया हो गया था. मलेरिया के इलाज के बाद वह ठीक हो गया था.

कुछ दिनों बाद उसे बुखार व शरीर में कमजोरी बढ़ गयी. जब उसकी जांच की गयी तो डेंगू पाया गया. उसे दो दिन पूर्व इलाज के लिए जमशेदपुर ले जाया गया. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, चाईबासा शहर में अप्रैल, 2024 से अबतक कुल 864 लोगों की डेंगू की जांच की गयी है. इनमें 33 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है. हालांकि, काफी संख्या में लोगों ने निजी क्लिनिक और पैथो लैब में जांच कराया है. ऐसे कई लोगों ने अपने स्तर से जमशेदपुर और ओडिशा में जाकर इलाज कराया है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now