Chakardharpur. गोइलकेरा-सोनुआ मुख्य मार्ग पर टुनिया गांव के पास शनिवार को सड़क हादसा हो गया. घटना शनिवार दोपहर करीब 12 बजे की है. घटना के विरोध में ग्रामीणों ने सोनुआ-गोइलकेरा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. दरअसल, यहां चक्रधरपुर की कारो नदी से बालू लेकर गोइलकेरा की तरफ जा रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर दुकान में घुस गया. इससे सड़क किनारे खड़ी महिला की मौत हो गयी. हादसे में एक युवती गंभीर रूप से जख्मी है. मृतक महिला की पहचान जमशेदपुर के पास कुकड़ाडीह की पुष्पलता दास के रूप में की गयी है. घायल युवती बेलमती गोइलकेरा के कितापी की है. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से भाग निकला. ट्रैक्टर की चपेट में आने वाली पुष्पलता दास ओडिशा के बहलदा गांव के रहने वाली है. वर्तमान में वह अपने परिवार के साथ जमशेदपुर के कुकुड़ाडीह में रहती है. वह टुनिया के नुवागांव स्थित अपने रिश्तेदार त्रिलोचन दास के घर आयी थी. यहां से घर लौटने के लिए बस के इंतजार में दुकान के पास खड़ी थी.
Chakardharpur Accident:बालू लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर सड़क किनारे खड़ी महिला की रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने गोइलकेरा-सोनुआ मार्ग को किया जाम, नशे में धुत्त था चालक
Related tags :