Jamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Chakardharpur: बंदगांव में लगातार हो रही बारिश से हिरणी फॉल उफान पर

Chakardharpur. पश्चिम सिंहभूम जिला के बंदगांव प्रखंड में तीन दिनों हो रही बारिश के कारण बंदगांव प्रखंड के हिरणी फॉल भी उफन पर है. लगातार बारिश होने से पहाड़ी नदियां भर गयी हैं. हिरणी फॉल के झरना से चार मीटर ऊपर से पानी बह रहा है. वहीं सुरक्षा की दृष्टि से किसी को भी हिरणी फॉल के झरने की ओर नहीं जाने दिया जा रहा है. हिरणी फॉल के पास तैनात सुरक्षा कर्मी लगातार उसपर नजर बनाये हुए हैं.

मालूम हो कि शुक्रवार की सुबह से क्षेत्र में तेज बारिश हो रही है. हिरणी फॉल के झरने का पानी सीधे नदी में गिर रहा है. हालांकि अभी तक किसी तरह की कोई नुकसान नहीं हुआ है. वहीं हिरणी फॉल के उफान पर होने की सूचना पर प्रशासन द्वारा सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. हिरणी फॉल आने-जाने वालों पर पाबंदी लगा दी गयी है. वहीं हिरणी फॉल के नजदीक बस्ती में रहने वालों को सतर्क कर दिया गया है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now