Chakradharpur. कराइकेला थाना के दलकी गांव निवासी सुरेश प्रधान (21) सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया. सुरेश प्रधान अपनी बाइक से घर जा रहे थे. इसी दौरान शनिवार रात में कराईकेला के पास एनएच75 पर विपरीत दिशा से आ रही दूसरी बाइक से भिड़ंत हो गयी. इसमें सुरेश प्रधान गंभीर रूप से घायल हो गये. दूसरे बाइक सवार को हल्की चोट लगी है. कराइकेला पुलिस ने घायल सुरेश प्रधान को अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर पहुंचाया. यहां इलाज के बाद रेफर कर दिया गया. पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है.
Related tags :