Jharkhand NewsPoliticsSlider

Chakradharpur भाजपा की सरकार बनी तो घुसपैठ करने वाले बांग्लादेशियों को करेंगे झारखंड से बाहर, चक्रधरपुर में आयोजित परिवर्तन सभा में बोले बाबूलाल मरांडी

Chakradharpur चक्रधरपुर के पोड़ाहाट स्टेडियम में शनिवार को परिवर्तन सभा का आयोजन किया गया. पूर्व मुख्यमंत्री सह प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार बनेगी तो घुसपैठ करने वाले बांग्लादेशियों को को झारखंड से बाहर खदेड़ेंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड में आदिवासियों की स्थिति बिगड़ी है. उन्होंने कहा कि राज्य में अब पति-पत्नी शिकारी की तरह घूम रहे हैं और लोगों को लुभाने का कार्य कर रहे हैं. यदि वास्तव में महिला को लेकर इन्हें चिंता रहती तो पांच साल से मंईयां सम्मान योजना का लाभ देते, लेकिन अब जब सरकार खत्म होने को दो महीने बचे हैं, महिलाओं को पैसा दे कर वोट लेने का काम किए हैं.

नौजवानों को नौकरी देने के नाम पर ठगा. बहाली में करीबन 20 जवानों की मौत हो गई. उन परिवारों का क्या होगा, यह देखने तक कोई मंत्री नहीं पहुंचे. उन्होंने कहा कि झारखंड के विधानसभा में घोषणा किया था बेरोजगारी भत्ता देंगे. बीए पास को 5000 रुपए तथा एमए पास को 7000 रुपए. किसी को नहीं मिला. मरांडी ने कहा कि भाजपा किसी को ठगती नहीं है, उनके घोषणा पत्र में जो रहता है वह करती है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में लाडली योजना, ओड़िशा में भी बहनों के लिए सम्मान योजना चल रही है. झारखंड में भी सरकार बनेगी तो मां बहनों को सम्मान देंगे. उन्होंने कहा कि आदिवासी के नाम पर लोग राजनीति करते, बड़ी-बड़ी बातें करते, लेकिन आदिवासियों के लिए कुछ नहीं करते. उन्होंने कहा कि भाजपा ने यहां के राज्यपाल को देश का राष्ट्रपति बनाया. छत्तीसगढ़ और ओड़िशा में आदिवासी सीएम दिया. आदिवासियों को मान और सम्मान देश में भाजपा की सरकार की दे सकती है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now