Jamshedpur NewsJharkhand NewsPoliticsSlider

आज दिनभर अपने गांव जिलिंगगोड़ा में ही रहे चंपाई सभा को किया संबोधित, बोले, वह अब राजनीति से संन्यास नहीं लेंगे…

Jamshedpur. मंत्री चंपाई सोरेन मंगलवार को कोलकाता से लौटने के बाद बुधवार को अपने गांव जिलिंगगोड़ा में ही रहे. यहां उन्होंने एक सभा को संबोधित किया. यहां भारी संख्या में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोलकाता से लौटने के बाद उनकी बहुत से लोगों से बातचीत हुई. इसके बाद यह फैसला लिया है कि वह राजनीति से संन्यास नहीं लेंगे. उन्होंने कहा कि वह अलग पार्टी बनाएंगे. अगर कोई साथी मिला, तो उसके साथ भी आगे बढ़ेंगे. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने चंपाई सोरेन के समर्थन में जमकर नारेबाजी की. लोगों ने कहा- दादा आप आगे बढ़ें, हम आपके साथ हैं. झारखंड टाईगर जिंदाबाद के नारे भी लोगों ने लगाए. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अब उन्होंने तय कर लिया है कि वह राजनीति से संन्यास नहीं लेंगे. अगर आदिवासियों और दलितों के हित की बात करने वाला कोई साथी मिलेगा, तो उनके साथ आगे बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि जब मैं कुछ भी नहीं था, तब भी यहां के मजदूरों के हक में आवाज बुलंद करता था. उनकी लड़ाई लड़ता था. झारखंड मुक्ति मोर्चा को अलविदा कहने के बाद चंपाई सोरेन का अगला राजनीतिक कदम क्या होगा? सभी को इसका इंतजार था. चंपाई सोरेन ने साफ कर दिया है कि वह अलग पार्टी बनाएंगे और समान विचारधारा वाली पार्टी के साथ आगे बढ़ेंगे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now