Chandil. ईचागढ़ पुलिस ने रविवार को अवैध देसी महुआ शराब तस्करी के आरोप में सालुकडीह गांव निवासी भुवनेश्वर महतो उर्फ मलखान महतो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. थाना प्रभारी विक्रमादित्य पांडेय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के माध्यम से गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि सालुकडीह गांव की रास्ते से अवैध देसी शराब की तस्करी की जा रही है. इसक बाद छापेमारी दल का गठन कर सालुकडीह में एंटी क्राइम चेकिंग लगाया गया. जिससे भुवनेश्वर महतो उर्फ मलखान महतो को 35 लीटर अवैध देसी महुआ शराब के साथ पकड़ा गया. पुलिस ने 35 लीटर शराब व बाइक जब्त की है.
Related tags :