मामला कोर्ट में लंबित है ग्रामीण कार्य को ना रोके : चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी ,रंजीत लोहरा
सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी श्री रंजीत लोहरा द्वारा क्षेत्र के NH 32 अंतर्गत निर्माणधीन सड़क NH32 का निरिक्षण किया l इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने लेंगडीह एवं रेवताड़ा गाँव का भी निरिक्षण किया l
प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्माणधीन NH32 मे पांच मौजा के गावों का विवादित मामला है, जिसपर ग्रामीणों द्वारा मुवावजा नहीं मिलने तक कार्य को रोकने एवं नहीं करने दिए जाने का का प्रयास किया जा रहा है l जिसको लेकर अनुमंडल पदाधिकारी श्री रंजीत लोहरा द्वारा ग्रामीणों से इस सम्बन्ध मे वार्ता कर कार्य को नहीं रोकने को कहा गया और कहा गया कि मामला अभी कोर्ट में लंबित है कोर्ट का डिसीजन आने तक निर्माणधीन कार्य को ना रोका जाए l जिस पर ग्रामीणों द्वारा जिला उपायुक्त के साथ बैठक कर अपनी बात को रखने की मांग की जिस पर अनुमंडल पदाधिकारी ग्रामीणों को आश्वस्त कराते हुए भरोसा दिया है l
ए के मिश्र
मामला कोर्ट में लंबित है ग्रामीण कार्य को ना रोके : चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी ,रंजीत लोहरा
Related tags :