Breaking NewsFeaturedJamshedpur NewsJharkhand News

झारखंड हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने बहरागोड़ा में किया ग्राम न्यायालय का उद्घाटन, कहा – सुलभ होगा न्याय

बहरागोड़ा. झारखंड हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ विद्युत रंजन षाड़ंगी व प्रशासनिक न्यायाधीश सुजीत रंजन प्रसाद ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय में रविवार को ग्राम न्यायालय का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह न्यायालय न्यायिक व्यवस्था के लिए यह प्रवेश द्वार साबित होगा. न्याय सुलभ होगा. न्याय व्यवस्था सरल और सहज हो इस दिशा में यह एक प्रयास है. प्रशासनिक न्यायाधीश सुजीत रंजन प्रसाद ने कहा कि यहां पर दो साल से कम सजा की सुनवाई होगी. डीजेएम अनिल मिश्रा ने कहा कि राज्य में इस ग्राम न्यायालय के लिए 40 मामलों को स्थानांतरित किया गया है. सोमवार से यहां काम शुरू होगा. घाटशिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश शर्मा ने भी अपने विचार रखे. धन्यवाद ज्ञापन उपायुक्त अनन्य मित्तल ने किया. मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्रा, एसएसपी कौशल किशोर, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, डीडीसी मनीष कुमार समेत बार एसोसिएशन के कई सदस्य उपस्थित थे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now